दिलीप पाल /आमला । गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम में भाजपा को मिली बढ़त में भाजपा खेमे में ख़ुशी की लहर है भाजपा में जश्न की शुरुआत हो चुकी है विधायक चैतराम मानेकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जनपद चौक पर मिठाई खिलाकर, ढोल नंगाड़ों के साथ जश्न मानाया। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गडेकर ने कहा कि गुजरात में छह बार सरकार बनाना अपने आप में कमाल है और चमत्कार है । गुजरात के नतीजे प्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक हैं। ये नतीजे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में हम सरकार बना रहे हैं। वहीं नरेंद्र गडेकर ने कहा कि मध्य प्रदेश के लिए कहा कि 2018 में भी मध्यप्रदेश में भी भाजपा फिर सरकार बनाएगे।| गुजरात में भाजपा का कांग्रेस मुक्त अभियान चलाया गया था । इस अभियान के तहत ही हमे गुजरात मे जीत हासिल हुई है इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चिरौंजी पटेल गोविंद पटेल कमलेशसिंह सासंद प्रतिनिधि अशोक नागले, नगर पालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले मनोज विश्वकर्मा, शिवपाल उबनारे, रामकिशोर देशमुख, मुकेश राठौर, किशोर, हरि यादव नंद कुमार यादव,सुभाष पंडे,गुड्डू वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

आमला -गुजरात एवं हिमाचल के चुनाव नतीजों से गदगद हुई भाजपा, फोड़े फटाखे बाटी मिठाई।
संजीव डोंगरे ( सारनी-बैतूल ) 09425006543 sanjeevdongre2379@gmail.com